जालना, 20 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के जालना जिले में शुक्रवार सुबह राज्य परिवहन की बस और एक ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई जबकि 17 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह दुर्घटना वाडीगोद्री-जालना मार्ग पर शाहपुर के पास हुई।
एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) द्वारा संचालित बस की खिड़कियां तोड़कर कई घायलों को बाहर निकाला गया।
राज्य परिवहन की बस गेवराई से जालना जा रही थी, जबकि घटना के समय संतरे से भरा ट्रक अंबाड से आ रहा था।
अधिकारी ने बताया कि टक्कर के कारण छह लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को बचाया और उन्हें अंबाड तथा जालना के अस्पतालों में पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा
यासिर नरेश
नरेश