नागपुर में स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण, कर्फ्यू हटाया गया : मुख्यमंत्री फडणवीस

नागपुर में स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण, कर्फ्यू हटाया गया : मुख्यमंत्री फडणवीस

  •  
  • Publish Date - March 23, 2025 / 07:27 PM IST,
    Updated On - March 23, 2025 / 07:27 PM IST

नागपुर (महाराष्ट्र), 23 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि नागपुर में कर्फ्यू हटा लिया गया है, क्योंकि शहर में स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण है।

मुख्यमंत्री पुणे के पिंपरी चिंचवड इलाके में मीडिया से बात कर रहे थे, जहां उन्होंने गैर-लाभकारी ‘पानी फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया।

फडणवीस ने कहा, ‘‘नागपुर में स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण है। कहीं भी कोई तनाव नहीं है। सभी धर्मों के लोग एक साथ शांति से रह रहे हैं, इसलिए कर्फ्यू हटा लिया गया है।’

इससे पहले दिन में, अधिकारियों ने बताया कि नागपुर में छह दिन पहले हुई हिंसा के बाद रविवार को शहर के शेष चार इलाकों से भी कर्फ्यू हटा लिया गया।

गत 17 मार्च को हुई हिंसा के बाद कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकड़गंज, पचपावली, शांति नगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामबाड़ा, यशोधरा नगर और कपिल नगर पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था।

नागपुर के कई हिस्सों में उस समय बड़े पैमाने पर पथराव और आगजनी की खबरें आईं, जब यह अफवाह फैली कि छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के दौरान एक पवित्र पुस्तक की पंक्तियां लिखी एक चादर कथित तौर पर जलाई गई।

हिंसा में पुलिस उपायुक्त स्तर के तीन अधिकारियों समेत 33 पुलिसकर्मी घायल हो गए। हिंसा के सिलसिले में शनिवार को सात लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिससे हिरासत में लिए गए लोगों की कुल संख्या 112 हो गई।

इससे पहले, 20 मार्च को नंदनवन और कपिल नगर थाना क्षेत्रों से तथा 22 मार्च को पचपावली, शांति नगर, लकड़गंज, सक्करदरा और इमामबाड़ा क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा लिया गया था।

नागपुर के पुलिस आयुक्त रविंदर सिंघल ने रविवार को दोपहर तीन बजे से शेष बचे गणेशपेठ, तहसील और यशोधरा नगर थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाने का आदेश दिया।

एक अधिकारी ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस की तैनाती के साथ गश्त जारी रहेगी।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप