मुंबई, तीन दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के दक्षिण मुंबई के गिरगांव में एक दुकानदार द्वारा महिला को कथित तौर पर मराठी भाषा के बजाय मारवाड़ी में बात करने के लिए कहे जाने के एक दिन बाद मंगलवार को मनसे कार्यकर्ताओं ने उसे (दुकानदार को) थप्पड़ जड़े। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दुकानदार ने सत्ता में भाजपा के आ जाने का हवाला देते हुए महिला से मारवाड़ी में बात करने के लिए कहा था।
उसने बताया कि महिला गिरगांव के खेतवाड़ी में सोमवार शाम को दुकान पर गई थी, लेकिन दुकानदार ने महिला से कहा कि वह उससे मराठी में नहीं मारवाड़ी भाषा में बात करे।
पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में यह देखा जा सकता है कि राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं द्वार थप्पड़ जड़े जाने के बाद दुकानदार महिला से माफी मांग रहा है।
वीडियो में महिला मराठी में यह कहते हुए नजर आ रहीं है कि दुकानदार ने उससे मारवाड़ी में बात करने के लिए कहा था क्योंकि महाराष्ट्र में भाजपा सत्ता में आ गई है। महिला ने कहा कि बाद में उसने अपने निर्वाचन क्षेत्र के एक प्रमुख भाजपा नेता को इस घटना की जानकारी दी लेकिन उन्होंने उनसे समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा न देने के लिए कहा।
महिला इसके बाद मालाबार हिल क्षेत्र में मनसे के स्थानीय पदाधिकारियों के पास पहुंची और उन्हें इसकी जानकारी दी। इसके बाद दुकानदार को पार्टी कार्यालय बुलाया गया जहां कार्यकर्ताओं ने उसे थप्पड़ जड़े और महिला से माफी मांगने के लिए कहा। दुकानदार ने महिला से माफी मांगी।
पुलिस ने बताया कि महिला और मराठी भाषी समुदाय से माफी मांगने के बाद मामला सुलझ गया।
भाषा प्रीति पवनेश
पवनेश