ठाणे में ऋण विवाद को लेकर दुकानदार का अपहरण, पांच के खिलाफ मामला दर्ज

ठाणे में ऋण विवाद को लेकर दुकानदार का अपहरण, पांच के खिलाफ मामला दर्ज

ठाणे में ऋण विवाद को लेकर दुकानदार का अपहरण, पांच के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: March 31, 2025 / 12:26 pm IST
Published Date: March 31, 2025 12:26 pm IST

ठाणे, 31 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में ऋण विवाद को लेकर कुछ लोगों ने मोबाइल फोन मरम्मत की दुकान के मालिक (38) का अपहरण कर कथित तौर पर उससे मारपीट की। पुलिस ने सोमवार यह जानकारी दी।

पीड़ित ने आरोपियों में से एक से पैसे उधार लिए थे, लेकिन वह नियमित रूप से किश्तें चुकाने में असमर्थ था।

बाजारपेठ थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 28 मार्च को पांच लोगों ने कथित तौर पर पीड़ित को कल्याण शहर के आंबिवली स्थित उसके घर के पास से अगवा कर लिया और उसे जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर शहर के भोईवाड़ा स्थित ऋणदाता के कार्यालय ले गए।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पीड़ित को हॉकी स्टिक, बेल्ट और अन्य वस्तुओं से मारा पीटा गया तथा लगभग चार घंटे तक बंधक बनाकर रखने के बाद उसे जाने दिया गया।

पीड़ित की शिकायत के आधार पर 29 मार्च को पांचों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

अधिकारी ने बताया कि बाद में मामला खडकपाडा पुलिस को स्थानांतरित कर दिया गया, क्योंकि घटना बाजारपेठ पुलिस थाना क्षेत्र में नहीं हुई थी।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा योगेश सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में