सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी: अदालत ने शूटर विक्की गुप्ता को जमानत देने से किया इनकार

सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी: अदालत ने शूटर विक्की गुप्ता को जमानत देने से किया इनकार

  •  
  • Publish Date - October 18, 2024 / 08:27 PM IST,
    Updated On - October 18, 2024 / 08:27 PM IST

मुंबई, 18 अक्टूबर (भाषा) एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को इस वर्ष अप्रैल में अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलीबारी में कथित रूप से शामिल एक शूटर को जमानत देने से इनकार कर दिया।

मकोका मामलों के विशेष न्यायाधीश बी.डी. शेलके ने विक्की गुप्ता की जमानत याचिका खारिज कर दी। विस्तृत आदेश की प्रति अभी उपलब्ध नहीं करायी गई है।

गुप्ता को अन्य लोगों के साथ 14 अप्रैल को फिल्म अभिनेता के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई घटना के लिए गिरफ्तार किया गया था। उसने और सह-आरोपी सागर पाल ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर गुजरते समय गोलीबारी की थी।

गुप्ता ने वकील अमित मिश्रा और पंकज घिल्डियाल के माध्यम से दायर अपनी जमानत याचिका में दावा किया कि वह इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और सोशल मीडिया में दिखाए गए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के व्यक्तित्व से प्रभावित थे।

गुप्ता ने दावा किया कि वह “लॉरेंस बिश्नोई के सिद्धांतों से स्वत: जुड़ाव महसूस करता है” क्योंकि बिश्नोई भगत सिंह का प्रबल अनुयायी हैं।

उसकी याचिका का विरोध करते हुए पुलिस ने कहा कि यह अपराध जेल में बंद गैंगस्टर सिंडिकेट के माध्यम से बिश्नोई के इशारे पर किया गया था।

पुलिस ने अदालत को बताया कि यदि जमानत दी जाती है तो इस बात की प्रबल आशंका है कि गुप्ता बिश्नोई को उसकी हिरासत के दौरान की गई जांच के बारे में सूचित कर देगा तथा जो साक्ष्य अभी प्राप्त नहीं हुए हैं उन्हें नष्ट किया जा सकता है।

मामले में उसकी भूमिका को रेखांकित करते हुए पुलिस ने कहा कि यह गुप्ता ही था जिसने बिश्नोई भाइयों लॉरेंस और अनमोल के कहने पर अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल खरीदी थी।

गुप्ता और पाल के अलावा इस मामले में सोनू कुमार बिश्नोई, मोहम्मद रफीक चौधरी और हरपाल सिंह भी न्यायिक हिरासत में हैं। एक आरोपी अनुज कुमार थापन ने कथित तौर पर हिरासत में आत्महत्या कर ली थी।

मुंबई पुलिस द्वारा दायर आरोपपत्र में लॉरेंस और अनमोल बिश्नोई को वांछित आरोपी बताया गया है।

भाषा प्रशांत धीरज

धीरज