शिवसेना (यूबीटी) ने मुंबई विश्वविद्यालय सीनेट चुनावों में जीत हासिल की

शिवसेना (यूबीटी) ने मुंबई विश्वविद्यालय सीनेट चुनावों में जीत हासिल की

  •  
  • Publish Date - September 28, 2024 / 08:18 PM IST,
    Updated On - September 28, 2024 / 08:18 PM IST

मुंबई, 28 सितंबर (भाषा) आदित्य ठाकरे ने शनिवार को कहा कि मुंबई विश्वविद्यालय सीनेट चुनावों में शिवसेना (यूबीटी) को सभी सीट पर मिली जीत सिर्फ शुरुआत है और ऐसी जीत को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भी दोहराया जाना चाहिए।

ठाकरे युवा सेना का नेतृत्व करते हैं, जो शिवसेना (यूबीटी) की युवा शाखा है। युवा सेना ने सीनेट चुनावों में भारी जीत हासिल की और सभी 10 स्नातक सीटें जीतीं तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेतृत्व वाली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को आसानी से हरा दिया।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सीनेट चुनाव के लिए मतदान केवल मुंबई में ही नहीं हुआ, बल्कि पड़ोसी जिलों ठाणे, पालघर, रायगढ़ तथा दक्षिण कोंकण के जिलों रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में भी मतदान हुआ, जो उनकी पार्टी के प्रभाव को दर्शाता है।

ठाकरे ने कहा, “हमने दिखा दिया है कि जीत क्या होती है। यह शुरुआत है। हमें विधानसभा चुनाव में भी इसी तरह की जीत दर्ज करनी है।”

वर्ली से विधायक ठाकरे ने कहा कि यह जीत महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे में स्नातकों द्वारा जताए गए भरोसे को दर्शाती है।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि छात्रों और स्नातकों के लिए एक हेल्पलाइन स्थापित की जाएगी।

सीनेट मुंबई विश्वविद्यालय का सर्वोच्च निर्वाचित निर्णय लेने वाला निकाय और निगरानी संस्था है, जिसमें शिक्षकों, प्राचार्यों और कॉलेज प्रबंधन के साथ-साथ पंजीकृत स्नातकों के प्रतिनिधि शामिल हैं। इसे विश्वविद्यालय का बजट पारित करने का अधिकार है।

मातोश्री में इस जीत का जश्न मनाया गया, जिसमें युवा सेना के नेता वरुण सरदेसाई पार्टी समर्थकों के साथ नाचते हुए नजर आए। वरुण सरदेसाई, आदित्य ठाकरे के रिश्तेदार हैं।

आदित्य ठाकरे भी थोड़ी देर के लिए शामिल हुए और उन्होंने अपने भाई तेजस और मां रश्मि ठाकरे के चेहरों पर ‘गुलाल’ लगाया, जिन्होंने जीत के जश्न में हिस्सा लिया।

भाषा प्रशांत दिलीप

दिलीप