Shiv Sena MP writes to PM Modi
मुंबई, 24 अगस्त (भाषा) शिवसेना के सांसद विनायक राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे को केन्द्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है।
राणे के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान देने के बाद राउत ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर यह मांग की है।
पढ़ें- हथियारों से लैस हाईजैकर्स ने काबुल एयरपोर्ट से विमान को किया हाईजैक, 83 यात्री थे सवार
राउत ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि राणे खुद ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर समाज को क्या संदेश देंगे। उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘ यह इस देश के प्रधानमंत्री के लिए भी अपमानजनक है।’’
पढ़ें- बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर
केन्द्रीय मंत्रिमंडल में हाल ही में शामिल हुए राणे ने दावा किया था कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में ठाकरे यह भूल गए कि देश की आजादी को कितने साल हुए हैं।
पढ़ें- 7th Pay Commission, डॉक्टर्स और टीचर्स की बढ़ जाएगी सैलरी.. इस सरकार ने लिया अहम फैसला
राणे ने रायगढ़ जिले में सोमवार को ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान कहा, ‘‘ यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि देश की आजादी को कितने साल हो गए हैं। भाषण के दौरान वह पीछे मुड़ कर इस बारे में पूछते नजर आए थे। अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता।’’