शिवसेना विधायकों, नेताओं ने एकनाथ शिंदे पर उपमुख्यमंत्री बनने के लिए दबाव बढ़ाया

शिवसेना विधायकों, नेताओं ने एकनाथ शिंदे पर उपमुख्यमंत्री बनने के लिए दबाव बढ़ाया

  •  
  • Publish Date - December 4, 2024 / 11:06 PM IST,
    Updated On - December 4, 2024 / 11:06 PM IST

मुंबई, चार दिसंबर (भाषा) शिवसेना के नवनिर्वाचित विधायकों ने बुधवार को पार्टी अध्यक्ष एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेन्द्र फडणवीस के नेतृत्व में बनने वाली महाराष्ट्र की नयी सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद ग्रहण करने का आग्रह किया।

पार्टी विधायकों ने कहा कि वे पिछले दो दिन से कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिंदे से मुलाकात कर रहे हैं ताकि उन्हें नयी सरकार का हिस्सा बनने के लिए मना सकें। दिन भर विधायक निवर्तमान मुख्यमंत्री से मिलने के लिए उनके आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ पहुंचते रहे।

पार्टी के विधायक भरत गोगावले ने कहा, ‘हमने उनसे नयी सरकार का हिस्सा बनने का आग्रह किया है क्योंकि इससे पार्टी और सरकार दोनों को फायदा होगा। हमें उम्मीद है कि वह हमारे अनुरोध का सम्मान करेंगे।’

पार्टी के एक और नेता ने कहा कि सभी विधायक और सांसद चाहते हैं कि शिंदे नयी सरकार में शामिल हों।

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में शिवसेना के 57 सीट जीतने के बावजूद पार्टी प्रमुख शिंदे उपमुख्यमंत्री बनने के बहुत इच्छुक नहीं हैं। शिंदे करीब ढाई साल तक मुख्यमंत्री रहे हैं।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत