राहुल गांधी को लेकर शिवसेना विधायक ने दिया विवादास्पद बयान

राहुल गांधी को लेकर शिवसेना विधायक ने दिया विवादास्पद बयान

  •  
  • Publish Date - September 16, 2024 / 02:15 PM IST,
    Updated On - September 16, 2024 / 02:15 PM IST

मुंबई, 16 सितंबर (भाषा) शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने एक विवादास्पद बयान देते हुए घोषणा की है कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आरक्षण व्यवस्था पर की गई टिप्पणियों के लिए उनकी जीभ काटने वाले व्यक्ति को 11 लाख रुपये देंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि वह शिवसेना विधायक की टिप्पणियों का समर्थन नहीं करते हैं।

भाजपा राज्य में शिवसेना नीत सरकार में घटक दल है।

गायकवाड़ ने विवादास्पद बयान देने से पहले पत्रकारों से कहा, ‘‘राहुल गांधी ने विदेश में कहा कि वह भारत में आरक्षण व्यवस्था को खत्म करना चाहते हैं। इसने कांग्रेस का असली चेहरा उजागर कर दिया है।’’

यह पहली बार नहीं है जब विदर्भ क्षेत्र में बुलढाणा विधानसभा सीट से विधायक गायकवाड़ विवादों में आए हैं। पिछले महीने एक पुलिसकर्मी के शिवसेना विधायक की कार धोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। गायकवाड़ ने बाद में कहा था कि पुलिसकर्मी ने कार में उल्टी कर दी थी और बाद में अपनी मर्जी से गाड़ी साफ की थी।

गायकवाड़ ने फरवरी में दावा किया था कि उन्होंने 1987 में एक बाघ का शिकार किया था और उसका दांत उन्होंने अपने गले में पहन रखा है।

इसके तुरंत बाद राज्य के वन विभाग ने बाघ के कथित दांत को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा था तथा गायकवाड़ पर वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत मामला दर्ज किया था।

भाषा गोला वैभव

वैभव