टिकट न मिलने से नाराज पालघर से शिवसेना विधायक श्रीनिवास वनगा लापता

टिकट न मिलने से नाराज पालघर से शिवसेना विधायक श्रीनिवास वनगा लापता

  •  
  • Publish Date - October 30, 2024 / 09:27 AM IST,
    Updated On - October 30, 2024 / 09:27 AM IST

पालघर (महाराष्ट्र), 30 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं दिए जाने से नाराज पालघर से शिवसेना के मौजूदा विधायक श्रीनिवास वनगा लापता हैं। उनके परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी।

बहरहाल, वनगा के परिवार ने अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है।

पालघर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार सुबह बताया कि अभी कोई जानकार नहीं है कि वनगा कहां हैं।

वह सोमवार शाम से ही संपर्क में नहीं हैं। उनके परिवार के सदस्यों ने उनकी तलाश की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। उन्होंने वनगा की मानसिक स्थिति पर चिंता व्यक्त की थी।

शिवसेना द्वारा टिकट न दिए जाने से नाराज वनगा ने सोमवार को पत्रकारों से कहा था कि उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का साथ देकर तथा उनकी पार्टी में शामिल होकर ‘‘बड़ी गलती’’ की है।

वनगा की भावुक प्रतिक्रिया के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं और समाचार चैनलों ने भी इन्हें प्रसारित किया है।

शिवसेना में विभाजन के बाद श्रीनिवास वनगा ने शिंदे का समर्थन किया था। उन्हें पार्टी द्वारा इस सीट से पुन: नामांकित किए जाने की उम्मीद थी।

बहरहाल, शिवसेना ने पूर्व सांसद राजेंद्र गावित को इस सीट से टिकट दिया है। राजेंद्र ने भी जून 2022 में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह के दौरान शिंदे का साथ दिया था।

वनगा ने शिंदे के प्रतिद्वंद्वी और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे को ‘‘देव मानुस’’ भी बताया था।

वनगा के लापता होने से पहले उनके परिवार के सदस्यों ने उनकी मानसिक स्थिति पर चिंता व्यक्त की थी और बताया था कि उन्होंने न केवल उनसे बातचीत करना और खाना खाना बंद कर दिया है बल्कि वह रो भी रहे हैं और अपने जीवन को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दे रहे हैं।

ऐसा बताया जा रहा है कि विधायक की स्थिति के बारे में जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिंदे ने वनगा की पत्नी से संपर्क किया था और उन्हें आश्वासन दिया था कि उनके पति को महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य के रूप में भूमिका देने पर विचार किया जाएगा।

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी।

भाषा

गोला खारी

खारी