शिवसेना नेताओं की नजर पुणे शहर की तीन सीट पर

शिवसेना नेताओं की नजर पुणे शहर की तीन सीट पर

  •  
  • Publish Date - October 9, 2024 / 08:28 PM IST,
    Updated On - October 9, 2024 / 08:28 PM IST

पुणे, नौ अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति में शामिल भाजपा, शिवसेना और राकांपा के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत के बीच, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी की पुणे इकाई शहर की आठ में से तीन सीट पर चुनाव लड़ने की इच्छुक है।

शिवसेना के पुणे अध्यक्ष प्रमोद भांगिरे ने बुधवार को कहा कि उनकी नजर खड़कवासला, वडगांव शेरी और हडपसर सीट पर है, क्योंकि इन निर्वाचन क्षेत्रों में उनकी पार्टी की मजबूत उपस्थिति है।

भाजपा के पास वर्तमान में पुणे से पांच विधायक हैं। पार्टी का पार्वती, कोथरुड, शिवाजीनगर, पुणे छावनी और खडकवासला पर कब्जा है। वडगांव शेरी और हडपसर से अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के विधायक हैं। वहीं कस्बापेठ सीट कांग्रेस के पास है।

भांगिरे ने कहा, “शिवसेना ने पुणे शहर में अच्छी पकड़ बना ली है। पार्टी संगठन और कैडर के मामले में हमारी स्थिति मजबूत है, इसलिए हमारी आगामी राज्य चुनावों के लिए हडपसर, वडगांव शेरी और खड़कवासला पर नज़र रख रहे है।”

उन्होंने कहा कि महायुति के घटक दल सीट बंटवारे के फार्मूले को अंतिम रूप दे रहे हैं, इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से पुणे शहर में तीन सीट की उनकी मांग पर विचार करने का आग्रह किया है।

भाषा

नोमान माधव

माधव