मुंबई, 15 अक्टूबर (भाषा) शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को मंगलवार शाम को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उन्हें जांच के लिए मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।
ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने सोमवार को कहा था कि उनके पिता चिकित्सकीय जांच के लिए सर एच एन रिलायंस अस्पताल जा रहे हैं और वह स्वस्थ हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी का नेतृत्व करेंगे।
भाषा आशीष संतोष
संतोष