महाराष्ट्र। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। देश में सात चरणों में मतदान होने है। वहीं, 4 जून को मतों की गणना की जाएगी। इसी बीच लोकसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने 8 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें पर NDA के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन में 28 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ने जा रही है। इसके अलावा 14 सीटों पर शिवसेना (शिंदे गुट) चुनाव लड़ेगी। साथ ही 5 सीटें एनसीपी (अजित पवार गुट) के लिए छोड़ी जाएंगी। राष्ट्रीय समाज पार्टी को भी एक सीट देने का निर्णय लिया है।