ठाणे, चार अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना ने हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर पर कर्नाटक के मंत्री एवं कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव की कथित विवादित टिप्पणी को लेकर माफी मांगने की मांग की।
पार्टी प्रवक्ता नरेश म्हस्के ने चेतावनी दी कि यदि राव 24 घंटे के भीतर माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें महाराष्ट्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा, जहां सावरकर एक पूजनीय व्यक्ति हैं।
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने यह दावा कर विवाद खड़ा कर दिया कि सावरकर मांस खाते थे और वह गौ वध के खिलाफ नहीं थे।
राव ने बेंगलुरु में बुधवार को एक कार्यक्रम में कहा था, ‘‘सावरकर एक चितपावन ब्राह्मण थे, और वह मांस खाते थे। वह मांसाहारी थे तथा गौ वध के खिलाफ नहीं थे। एक तरह से वह आधुनिक थे।’’
ठाणे शहर के आनंद आश्रम में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए म्हस्के ने स्वतंत्रता सेनानी (सावरकर) का घोर अपमान करने के खिलाफ आवाज नहीं उठाने को लेकर कांग्रेस के सहयोगी दल शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा।
ठाणे से लोकसभा सदस्य ने कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री (उद्धव) को हिंदुत्व के प्रखर समर्थक एवं शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की तस्वीर लगाने का कोई अधिकार नहीं है।
शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा भ्रष्ट हो गई है। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, उसके नेता सावरकर के बारे में इस तरह के आरोप लगा रहे हैं। यह उम्मीद की जा रही थी कि शिवसेना (यूबीटी) सावरकर पर राव की अपमानजनक टिप्पणियों पर विरोध जताने के लिए संवाददाता सम्मेलन करेगी, लेकिन कुछ नहीं किया गया। वे (शिवसेना-यूबीटी) सोनिया गांधी और राहुल गांधी (कांग्रेस के नेताओं) से डरते हैं।’’
म्हस्के ने उद्धव के बेटे एवं शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे से सावरकर के खिलाफ टिप्पणियों और हिंदुत्व पर अपनी पार्टी के रुख को स्पष्ट करने को भी कहा।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘चुनावों के मद्देनजर सावरकर को बदनाम करना कांग्रेस की साजिश है।’’
महाराष्ट्र में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।
भाषा सुभाष रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)