केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने किया ठाकरे स्मारक का दौरा, तो शिवसैनिकों ने गोमूत्र से किया शुद्धिकरण, फडणवीस ने की निंदा

भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व शिवसैनिक और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बाल ठाकरे स्मारक का दौरा करने के बाद कुछ शिवसैनिकों द्वारा स्मारक को धोये जाने की शुक्रवार को निंदा की।

  •  
  • Publish Date - August 20, 2021 / 06:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

नागपुर, 20 अगस्त (भाषा) Rane’s Thackeray memorial visit: भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व शिवसैनिक और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बाल ठाकरे स्मारक का दौरा करने के बाद कुछ शिवसैनिकों द्वारा स्मारक को धोये जाने की शुक्रवार को निंदा की।

राणे ने 2005 में मतभेद के कारण शिवसेना छोड़ दी थी। उन्होंने बृहस्पतिवार को मुंबई के शिवाजी पार्क इलाके में ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के तहत स्मारक का दौरा किया जिसके बाद कुछ शिवसैनिकों ने उस स्थान की ‘गोमूत्र’ से धुलाई की और इसके ‘‘शुद्धिकरण’’ के लिए दूध से ‘अभिषेक’ किया।

read more:  काबुल से निकाले जाने से पहले एक नागरिक घायल: जर्मनी

Rane’s Thackeray memorial visit: नागपुर हवाई अड्डे पर इस बारे में संवाददाताओं द्वारा पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, ‘‘यह संकीर्ण मानसिकता का उदाहरण है। जिन शिव सैनिकों ने ऐसा किया उन्होंने शिवसेना को नहीं समझा है।’’

उन्होंने कहा कि शिवसेना महा विकास आघाडी में उन दलों के साथ सत्ता साझा कर रही है जिन्होंने इसके दिवंगत संस्थापक को जुलाई 2000 में कथित भड़काऊ संपादकीय को लेकर जेल भेजने का प्रयास किया था लेकिन मजिस्ट्रेट की अदालत ने इसे खारिज कर दिया।

read more: महाराष्ट्र सरकार का राजीव गांधी आईटी पुरस्कार पांच श्रेणियों में दिया जाएगा

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आप इस तरह के लोगों के साथ बैठ सकते हैं लेकिन जब कोई पुराना शिवसैनिक बाला साहब के स्मारक पर श्रद्धांजलि देने जाता है तो आपको लगता है कि स्मारक अपवित्र हो गया। यह गलत है।’’

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज का ऐलान, ग्वालियर में बनेगा भव्य अटल स्मारक