मुंबई, एक सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए कई विकल्प होने के विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के दावे के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को गठबंधन की तुलना ‘10 सिर वाले रावण’ से कर दी।
अगले लोकसभा चुनावों में भाजपा से मुकाबला करने के लिए गठित ‘इंडिया’ गठबंधन ने शुक्रवार को मुंबई में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के घटक दलों कांग्रेस, शिव सेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) द्वारा आयोजित अपनी तीसरी बैठक के दौरान समायोजन की भावना से सीट-बंटवारे को अंतिम रूप देने का संकल्प लिया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की यहां हुई बैठक में शिंदे ने कहा, “इंडिया गठबंधन ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री पद के लिए उनके पास कई विकल्प हैं। हर कोई जानता है कि किसके कई चेहरे थे- रावण।”
उन्होंने कहा कि देश की जनता जब तक “ऐसे रावणों की लंका” को जला नहीं देगी तब तक चैन से नहीं बैठेगी।
भाषा जोहेब वैभव
वैभव