शिंदे ने शरद पवार पर अमित शाह की टिप्पणी को लेकर एमवीए को आत्मनिरीक्षण करने को कहा

शिंदे ने शरद पवार पर अमित शाह की टिप्पणी को लेकर एमवीए को आत्मनिरीक्षण करने को कहा

  •  
  • Publish Date - July 21, 2024 / 09:52 PM IST,
    Updated On - July 21, 2024 / 09:52 PM IST

ठाणे, 21 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता शरद पवार के खिलाफ की गई ‘‘भ्रष्टाचार के सरगना’’ संबंधी टिप्पणी को लेकर निशाना साधते हुए विपक्षी एमवीए से आत्मनिरीक्षण करने को कहा।

शाह ने पुणे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए पवार को देश में भ्रष्टाचार को संस्थागत बनाने वाला ‘सरगना’ और उद्धव ठाकरे को ‘औरंगजेब फैन क्लब का प्रमुख’ करार दिया।

ठाणे में अपने राजनीतिक गुरु और दिवंगत शिवसेना नेता आनंद दीघे को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शिंदे ने कहा कि उनके नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने पिछले दो वर्षों में एक साफ-सुथरा रिकॉर्ड बनाए रखा है।

शिंदे ने कहा, ‘वे (कांग्रेस और अविभाजित राकांपा) कई वर्षों तक सत्ता में रहे, लेकिन हमारे खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे। सत्ता संभालने के बाद से कोई भी मेरे या मेरी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के किसी भी आरोप को साबित नहीं कर पाया है। जो लोग लंबे समय तक सत्ता में रहे हैं, उन्हें पहले आत्मनिरीक्षण करना चाहिए। पवार पर अमित शाह की टिप्पणी का सार यही है।’

मुख्यमंत्री ने समाज के विभिन्न वर्गों के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों का उल्लेख किया जिसमें शिवसेना, भाजपा और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल है।

भाषा अमित नरेश

नरेश