शरद पवार ने मुख्यमंत्री रहने के दौरान दाऊद इब्राहिम से मुलाकात की थी: प्रकाश अंबेडकर का दावा

शरद पवार ने मुख्यमंत्री रहने के दौरान दाऊद इब्राहिम से मुलाकात की थी: प्रकाश अंबेडकर का दावा

  •  
  • Publish Date - October 18, 2024 / 10:12 PM IST,
    Updated On - October 18, 2024 / 10:12 PM IST

मुंबई, 18 अक्टूबर (भाषा) वंचित बहुजन आघाडी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने शुक्रवार को दावा किया कि वरिष्ठ नेता शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहते हुए दुबई में माफिया दाऊद इब्राहिम से मुलाकात की थी।

आंबेडकर के दावों पर पवार या उनकी पार्टी राकांपा (एसपी) की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

उन्होंने मुंबई में पत्रकारों के साथ बातचीत में दावा किया कि यह कथित बैठक 1988-91 के दौरान पवार के मुख्यमंत्री रहने के दौरान हुई थी।

आंबेडकर ने दावा किया कि जब पवार मुख्यमंत्री थे तो वह पहले लंदन गए और फिर एक बैठक के लिए कैलिफोर्निया गए।

उन्होंने कहा, ‘‘वह लंदन वापस आए और फिर दुबई चले गए। दुबई में उनकी मुलाकात दाऊद इब्राहिम से हुई।’’ आंबेडकर ने पूछा कि क्या केंद्र सरकार ने इस बैठक को मंजूरी दी थी?

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव