सोलापुर, आठ दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया और मतपत्रों का उपयोग कर पुनर्मतदान कराने की मांग कर रहे सोलापुर जिले के मरकडवाडी गांव के लोगों के प्रति रविवार को अपना समर्थन व्यक्त किया।
पिछले महीने हुए विधानसभा चुनावों के बाद ईवीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का केंद्र बने इस गांव का पवार ने दौरा किया। विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली ‘महायुती’ ने 288 में से 230 सीट जीती थीं।
पवार ने कहा, ‘‘हमने ईवीएम के बारे में कुछ आंकड़े एकत्र किये हैं। लोगों ने मतदान किया लेकिन अंत में परिणाम अप्रत्याशित थे। आपने इस मुद्दे के बारे में जागरूकता बढ़ाई और इस प्रक्रिया को बदलने की जरूरत है।”
भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि वरिष्ठ नेता लोगों को गुमराह करने के बजाए विनम्रता पूर्वक जनादेश को स्वीकार करें।
पुलिस ने इस सप्ताह की शुरुआत में गांव और आस-पास के इलाकों के 200 से अधिक लोगों के खिलाफ अनधिकृत तरीके से मतपत्रों का उपयोग कर ‘पुनर्मतदान’ कराने की कथित तौर पर कोशिश करने का मुकदमा दर्ज किया।
पवार ने जयंत पाटिल सहित राकांपा(एसपी)के कई नेताओं के साथ ग्रामीणों से मुलाकात की और एक सभा को संबोधित किया।
वरिष्ठ नेता ने पुलिस कार्रवाई की आलोचना करते हुए कहा, “मैं ग्रामीणों को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि आपने पूरे देश को सही दिशा दिखाई है। आप (ग्रामीण) ही थे जिन्होंने मतपत्रों का उपयोग कर चुनाव कराने के बारे में सोचा।”
उन्होंने कहा, “पुलिस ग्रामीणों को उनके गांव में इकट्ठा होने से कैसे रोक सकती है? वे आपके (ग्रामीणों) खिलाफ शिकायत कैसे दर्ज कर सकते हैं? ऐसी सभी शिकायतें एकत्र करें और उन्हें मुझे दें। मैं इस मुद्दे को मुख्यमंत्री, राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, प्रधानमंत्री और यहां तक कि भारत के निर्वाचन आयोग के समक्ष उठाऊंगा।”
राज्य में 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों में मरकडवाडी के एक मतदान केंद्र पर ईवीएम के जरिए गिने गए वोटों पर संदेह जताते हुए ग्रामीणों के एक समूह ने मतपत्रों से दोबारा चुनाव कराने पर जोर दिया था।
यह गांव मालशिरस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां राकांपा (एसपी)के उम्मीदवार उत्तम जानकर ने भाजपा के राम सतपुते को 13,147 मतों से हराया था।
राकांपा(एसपी) प्रमुख ने जोर देकर कहा कि विपक्ष इस गांव के मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहता।
उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मेरा अनुरोध है कि हम इस मामले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहते। हम इन ग्रामीणों की शंकाओं का समाधान करना चाहते हैं।”
बावनकुले ने पवार की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए आरोपों को खारिज कर दिया और उनके नेतृत्व की आलोचना की।
बावनकुले ने कहा, “इस बार मरकडवाडी के लोगों ने शरद पवार को नकार दिया, जिसमें महिला मतदाता भी शामिल हैं। भ्रम फैलाने और ईवीएम को दोष देने के बजाय आत्मचिंतन पर ध्यान दें।”
भाषा जितेंद्र धीरज
धीरज