शाह ने महाराष्ट्र के रायगढ़ किले में शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की

शाह ने महाराष्ट्र के रायगढ़ किले में शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की

शाह ने महाराष्ट्र के रायगढ़ किले में शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की
Modified Date: April 12, 2025 / 12:40 pm IST
Published Date: April 12, 2025 12:40 pm IST

रायगढ़, 12 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ किले में छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी 345वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

शाह के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं अजित पवार, और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद उदयनराजे भोसले और राज्य मंत्री शिवेंद्रसिंह भोसले भी थे। उदयनराजे भोसले और शिवेंद्रसिंह भोसले मराठा योद्धा राजा के वंशज हैं।

केंद्रीय मंत्री सुबह पुणे से रायगढ़ पहुंचे।

 ⁠

इससे पहले, शाह और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने रायगढ़ किले के पास पाचाड में शिवाजी महाराज की माता जीजाबाई की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

शाह रायगढ़ किले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और रायगढ़ से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सांसद सुनील तटकरे के साथ सुतारवाड़ी स्थित उनके आवास पर दोपहर का भोजन करेंगे।

तटकरे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दोपहर के भोज के दौरान कोई राजनीतिक चर्चा नहीं होगी।

दोपहर के भोज पर बैठक रायगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री पद को लेकर महायुति सहयोगियों के बीच मतभेद की पृष्ठभूमि में हो रही है।

फडणवीस ने कैबिनेट मंत्री अदिति तटकरे को प्रभारी मंत्री नियुक्त किया था, लेकिन शिवसेना के विरोध के बाद उन्हें इस निर्णय पर रोक लगानी पड़ी, जो इस पद पर भरत गोगावले को नियुक्त करना चाहती थी।

राकांपा सांसद ने कहा कि भोजन पर बैठक में प्रभारी मंत्री का मुद्दा एजेंडे में नहीं है।

भाषा नोमान प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में