बारिश के कारण लंबी दूरी की कई ट्रेन के समय में बदलाव, कल्याण-कसारा मार्ग पर सेवा बहाल:मध्य रेलवे

बारिश के कारण लंबी दूरी की कई ट्रेन के समय में बदलाव, कल्याण-कसारा मार्ग पर सेवा बहाल:मध्य रेलवे

  •  
  • Publish Date - July 7, 2024 / 08:28 PM IST,
    Updated On - July 7, 2024 / 08:28 PM IST

मुंबई, सात जुलाई (भाषा) कल्याण और कसारा स्टेशन के मध्य भारी बारिश के चलते जलभराव के कारण लंबी दूरी की कई ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन, कुछ ट्रेन के समय में बदलाव और कुछ ट्रेन के यात्रा मार्ग को छोटा कर दिया गया है। मध्य रेलवे ने यह जानकारी दी।

उसने कहा कि जिन ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है उनमें 16345 एलटीटी-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस, 12289 सीएसएमटी-नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस और 12145 एलटीटी-पुरी एसएफ एक्सप्रेस शामिल हैं।

मध्य रेलवे ने बताया कि इस बीच, कल्याण और कसारा के बीच भारी बारिश के कारण सुबह बाधित हुई ट्रेन सेवाएं सीमित गति के साथ बहाल कर दी गई हैं।

अधिकारियों ने पहले कहा था कि सुबह लगभग 6:30 बजे अटगांव और थानसिट स्टेशन के बीच पटरियों पर मिट्टी आ गई और वाशिंद स्टेशन के पास एक पेड़ गिरने से ट्रैक अवरुद्ध हो गया, जिससे व्यस्त मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया।

मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कसारा और टिटवाला के बीच ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं।’’

उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को मुंबई के अलावा ठाणे, पालघर और रायगढ़ सहित अन्य पड़ोसी क्षेत्रों की जीवन रेखा माना जाता है।

मध्य रेलवे के उपनगरीय नेटवर्क के जरिए प्रतिदिन 30 लाख से अधिक लोग यात्रा करते हैं।

भाषा संतोष शफीक

शफीक