Seven vehicles burnt down due to fire in showroom

देर रात शोरूम में लगी भीषण आग, सात गाड़ियां जलकर खाक, मची अफरा- तफरी

देर रात शोरूम में लगी भीषण आग, सात गाड़ियां जलकर खाक, मची अफरा- तफरी! Seven vehicles burnt down due to fire in showroom

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: July 19, 2022 12:51 am IST

पुणे: fire in showroom: महाराष्ट्र के पुणे में एक शोरूम में रखी कम से कम सात इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सोमवार की रात अधिक चार्ज होने पर जलकर खाक हो गयी । दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि घटना मार्केट यार्ड के गंगाधाम इलाके के पास स्थित एक विद्युत दोपहिया वाहन के शोरूम में हुई।  〈 >>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<< 〉

Read More: हिंदुओं के घरों और मंदिर पर हमले के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार 

fire in showroom: दमकल केंद्र के एक अधिकारी के अनुसार, वाहन को चार्ज करने के लिए प्लग लगाया गया था और प्रथम दृष्टया जांच के मुताबिक अधिक चार्ज होने के कारण शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे आग लग गई और सात दोपहिया वाहन जल गए। उन्होंने कहा, ”हमें रात के करीब आठ बजे एक फोन आया। दमकल की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।”

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें…

 
Flowers