मुंबई में तीन दिनों में विमानों में बम रखने होने की फर्जी सूचना को लेकर सात मामले दर्ज

मुंबई में तीन दिनों में विमानों में बम रखने होने की फर्जी सूचना को लेकर सात मामले दर्ज

  •  
  • Publish Date - October 17, 2024 / 10:22 PM IST,
    Updated On - October 17, 2024 / 10:22 PM IST

मुंबई, 17 अक्टूबर (भाषा) मुंबई पुलिस ने पिछले तीन दिनों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम रखे होने की फर्जी सूचना को लेकर कम से कम सात मामले दर्ज किए हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इन धमकियों से प्रभावित एयरलाइन में एअर इंडिया, इंडिगो और विस्तार आदि शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि सहार थाने में चार मामले दर्ज किए गए, जिनमें से दो मामले बृहस्पतिवार को दर्ज किए गए, जबकि तीन मामले एयरपोर्ट थाने में दर्ज किए गए।

अधिकारी ने बताया कि इन सभी मामलों में धमकियां देने के लिए सोशल मीडिया मंच का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस तकनीकी विश्लेषण के जरिए अपराधियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

पिछले चार दिनों में भारत भर में विभिन्न भारतीय एयरलाइन की कम से कम 25 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं, जिनमें अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल हैं। कुछ विमानों का मार्ग बदला गया। ये सभी धमकियां झूठी साबित हुईं।

भाषा

नोमान माधव

माधव