कांग्रेस के लिए झटका, वरिष्ठ नेता चव्हाण, थोराट हार के कगार पर |

कांग्रेस के लिए झटका, वरिष्ठ नेता चव्हाण, थोराट हार के कगार पर

कांग्रेस के लिए झटका, वरिष्ठ नेता चव्हाण, थोराट हार के कगार पर

:   Modified Date:  November 23, 2024 / 04:21 PM IST, Published Date : November 23, 2024/4:21 pm IST

मुंबई, 23 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कई कद्दावर नेता हार के कगार पर पहुंच गए हैं। कराड (दक्षिण) और संगमनेर विधानसभा सीटों पर मतगणना के अंतिम चरण में पार्टी के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण और बालासाहेब थोराट पीछे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण (78) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अतुल भोसले से 24,807 मतों से पीछे हैं। इस सीट पर 15वें दौर की मतगणना समाप्त होने के बाद दो और दौर की मतगणना होनी है।

थोराट शिवसेना के अमोल खटल से 13,837 मतों से पीछे हैं, जबकि 19वें दौर की मतगणना समाप्त होने के बाद दो और दौर की मतगणना होनी है। भोर विधानसभा क्षेत्र में मौजूदा कांग्रेस विधायक संग्राम थोपटे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) उम्मीदवार शंकर मांडेकर से पीछे हैं। मांडेकर ने थोपटे के खिलाफ 19,683 वोटों की बढ़त बना ली है।

इस बीच, शिवसेना (उबाठा) नेता आदित्य ठाकरे ने 16वें चरण के अंत में 8,408 वोटों की बढ़त बना ली है। अभी एक और चरण बाकी है।

माहिम में, शिवसेना (उबाठा) उम्मीदवार महेश सावंत 16वें चरण के अंत में 1068 वोटों से आगे थे, वहीं मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे तीसरे स्थान पर हैं। इस सीट पर दो चरण की मतगणना शेष है।

भाषा आशीष माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)