मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता जरांगे को मौत की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई

मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता जरांगे को मौत की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई

  •  
  • Publish Date - October 24, 2024 / 10:27 PM IST,
    Updated On - October 24, 2024 / 10:27 PM IST

जालना, 24 अक्टूबर (भाषा) मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद महाराष्ट्र में जालना जिले के अंतरवाली सरती में बृहस्पतिवार को सुरक्षा कड़ी कर दी गई।

एक अधिकारी ने बताया कि यूट्यूब पर ‘बजाज बिस्नोवी लीडर ’ नाम से एक अज्ञात व्यक्ति ने दावा किया गया है कि वह जरांगे की हत्या कर देगा।

उन्होंने कहा कि जरांगे के नेतृत्व वाले मराठा आरक्षण आंदोलन के मुख्य केंद्र अंतरवाली सरती में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है।

जरांगे 20 नवंबर को महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए फिलहाल उम्मीदवारों का साक्षात्कार ले रहे हैं।

इस धमकी के बारे में पत्रकारों से बात करते हुए जरांगे ने कहा, ‘‘मैं मराठा समुदाय के लिए अपनी जान कुर्बान करने के लिए तैयार हूं। लेकिन अगर मुझे नुकसान पहुंचाया गया तो मराठा समुदाय अपराधी को नहीं छोड़ेगा।’’

उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने मराठा समुदाय और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 40-50 चुनावी उम्मीदवारों का साक्षात्कार पूरा कर लिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मराठा समुदाय बहुसंख्यक है, वहां हम अपने उम्मीदवार उतारेंगे। जिन क्षेत्रों में मराठा आबादी कम है, वहां हम उन उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे जो हमारी आरक्षण मांग का समर्थन करेंगे। हम अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) आरक्षित सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारेंगे, लेकिन उपयुक्त उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे।’’

जरांगे ने कहा, ‘‘अगर हम हर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं, तो हम विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) को कमजोर करने और सत्तारूढ़ गठबंधन को फायदा पहुंचाने का जोखिम उठाते हैं। साथ ही, अगर हम चुनाव नहीं लड़ते हैं, तो इससे एमवीए को फायदा होगा। इसीलिए हमने बीच का रास्ता चुना है।’’

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश