अब्दुल कलाम ‘प्राइड ऑफ इंडिया’ पुरस्कार के लिए इस स्कूल के टीचर का हुआ चयन, लगा बधाइयों का तांता

अब्दुल कलाम 'प्राइड ऑफ इंडिया' पुरस्कार के लिए महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षक को चुना गया

  •  
  • Publish Date - July 25, 2022 / 11:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

पुणे, 25 जुलाई (भाषा) ग्लोबल टीचर अवार्ड से सम्मानित महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षक रंजीत सिंह डिसाले को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड 2022 के लिए चुना गया है।

डिसाले ने सोमवार को एक ट्वीट कर एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन की ओर से साझा किए गए पत्र के माध्यम से इस बारे में जानकारी दी। फाउंडेशन के पत्र के अनुसार डिसाले को यह पुरस्कार 27 जुलाई को तमिलनाडु के रामेश्वरम में दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : शहर में आज इतने घंटे तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद, सुबह 10 बजे से पहले निपटा लें सारे काम, नहीं तो होगी भारी परेशानी 

डिसाले ने अमेरिका में उच्च अध्ययन करने के लिए हाल में सोलापुर जिले के जिला परिषद शिक्षक के रूप में इस्तीफा दे दिया था। बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए डिसाले को 2020 में 10 लाख अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि वाले ग्लोबल टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया था। भारत में (क्यूआर) कोड वाली पाठ्यपुस्तक क्रांति लाने का श्रेय भी डिसाले को ही जाता है।