महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ कोरोना संक्रमित,TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी पॉजिटिव.. सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Maharashtra School Education Minister Varsha Gaikwad infected with corona virus महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ कोरोना वायरस से संक्रमित

  •  
  • Publish Date - December 28, 2021 / 11:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

मुंबई, 28 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। गायकवाड़ पिछले साल भी वायरस से संक्रमित हुई थीं और वह राज्य विधानमंडल के जारी शीतकालीन सत्र में हिस्सा ले रही थीं। उन्होंने सोमवार को राज्य विधान परिषद में अपने मंत्रालय से संबंधित विभिन्न सवालों के जवाब दिए।

पढ़ें- मौसम का मिजाज बिगड़ा, कई जिलों में बारिश से बढ़ी ठिठुरन.. खरीदी केंद्रों में हजारों क्विंटल धान भीग गए

मंत्री ने ट्वीट किया, “कल शाम लक्षण महूसस होने के बाद आज मुझे पता चला कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हूं। मेरे लक्षण हल्के हैं। मैं ठीक हूं और मैंने खुद को पृथक कर लिया है। पिछले कुछ दिनों में मुझसे मुलाकात करने वालों से एहतियात बरतने का आग्रह करती हूं।”कांग्रेस नेता गायकवाड़ ने हाल में उत्तर प्रदेश का दौरा भी किया था।

पढ़ें- भारत में ओमिक्रॉन की संख्या 653 हुई, 186 लोग स्वस्थ भी हो गए.. बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,358 नए केस

उधर  टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है। डेरेक ओ ब्रायन ने बताया कि उनको कोरोना के हल्के लक्षण हैं, इसलिए फिलहाल वह घर में ही आइसोलेट हो गए हैं।

पढ़ें- नए साल में भारत के इन 13 शहरों में होगी 5G की शुरुआत, दूरसंचार विभाग का बड़ा ऐलान

डेरेक ओ ब्रायन ने बीते तीन दिनों में संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना टेस्ट करा लेने की अपील की है. बता दें कि ओमिक्रॉन वैरिएंट भारत में तेजी से पैर पसार रहा है।

पढ़ें- PM Kisan Yojna: 4 दिन बाद करोड़ों किसानों के खाते में आ जाएंगे 4000 रुपए.. आपने नहीं किया है ये प्रोसेस तो जल्द कर लें