मुंबई, 24 दिसंबर (भाषा) दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस गुजरात के सूरत से 27 किलोमीटर दूर कीम स्टेशन पर मंगलवार दोपहर पटरी से उतर गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पश्चिम रेलवे के प्रमुख जन्सम्पर्क अधिकारी (पीआरओ) विनीत अभिषेक ने बताया कि इंजन के बगल वाले एक गैर-यात्री कोच के चार पहिये अपाह्न 3.32 बजे पटरी से उतर गए, जब ट्रेन (संख्या 19015) पोरबंदर जाने के लिए स्टेशन से निकल रही थी।
उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी यात्री या रेलवे कर्मचारी को कोई चोट या नुकसान नहीं पहुंचा है।’’
पीआरओ ने कहा कि अतिरिक्त लूप लाइन उपलब्ध होने के कारण रेल मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ।
भाषा अमित माधव
माधव