लातूर (महाराष्ट्र), 18 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में लातूर जिले के एक गांव में शनिवार को एक सरपंच पर भीड़ ने कथित तौर पर हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इंस्पेक्टर सुधीर सूर्यवंशी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शेडोलवाड़ी गांव के सरपंच शेख रुबाब की शिकायत पर निलंगा पुलिस थाने में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
रुबाब पर कुछ लोगों ने हमला किया, जिन्होंने आरोप लगाया कि उनमें से एक के रिश्तेदार को गांव में एक खंभे से विद्युत करंट लगा था। उन्होंने ग्राम सेवक एनएस पाटिल के साथ भी मारपीट की और पंचायत कार्यालय में तोड़फोड़ की।
घटना का वीडियो वायरल हो गया है।
सूर्यवंशी ने कहा कि बाशिद पठान, वाजिद पठान और मेहबूब पठान पर भारतीय न्याय संहिता के तहत हमला करने, जानबूझकर चोट पहुंचाने और शांति भंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
भाषा योगेश पवनेश
पवनेश