सांगली, 28 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के सांगली जिले में सरकारी सहायता प्राप्त आवासीय विद्यालय के 160 से अधिक छात्रों को संदिग्ध विषाक्त भोजन खाने के बाद एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पांच से 15 वर्ष आयु के सभी प्रभावित छात्रों की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।
यह घटना रविवार शाम जाठ तहसील के उमडी में एक ‘आश्रम शाला’ (आदिवासी छात्रों के लिए आवासीय विद्यालय) में हुई।
जिलाधिकारी राजा दयानिधि ने कहा, ‘रात के भोजन के बाद, 169 छात्रों ने उल्टी और दस्त की शिकायत की। उन्हें तुरंत तहसील के सरकारी अस्पतालों में ले जाया गया। उनकी हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।’
जिलाधिकारी ने घटना की समाज कल्याण विभाग से जांच कराने का आदेश दिया है।
भाषा जोहेब माधव
माधव