महाराष्ट्र : हथियारबंद लोगों ने सांगली में गहनों की दुकान लूटी, 14 करोड़ रुपये का सामान लेकर फरार

महाराष्ट्र : हथियारबंद लोगों ने सांगली में गहनों की दुकान लूटी, 14 करोड़ रुपये का सामान लेकर फरार

  •  
  • Publish Date - June 5, 2023 / 07:53 PM IST,
    Updated On - June 5, 2023 / 07:53 PM IST

सांगली (महाराष्ट्र), पांच जून (भाषा) पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली जिले में हथियारबंद लुटेरों के एक गिरोह ने एक दुकान से 14 करोड़ रुपये के गहने और नकदी लूट ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार शाम करीब चार बजे हुई जब एक व्यक्ति खुद को पुलिसकर्मी बताकर दुकान में घुसा और उसके तुरंत बाद सात से आठ लोग दुकान में घुस गए।

उन्होंने बताया कि उनमें से एक आदमी ने गोलीबारी की और हथियार दिखाकर कर्मचारियों को धमकी दी। उन्होंने कहा कि आरोपी दुकान से सोने के 80 प्रतिशत गहने व नकदी लूट कर फरार हो गए।

पुलिस अधीक्षक बसवराज तेली ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अपराध में इस्तेमाल किए गए दोनों वाहन मिराज रोड पर एक गांव के पास लावारिस हालत में मिले। उन्होंने कहा, “हमने नौ अलग-अलग टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।”

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश