लातूर में पोल्ट्री पक्षियों के नमूनों की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई

लातूर में पोल्ट्री पक्षियों के नमूनों की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई

  •  
  • Publish Date - January 25, 2025 / 09:00 PM IST,
    Updated On - January 25, 2025 / 09:00 PM IST

लातूर, 25 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर जिले के उदगीर शहर में बर्ड फ्लू से 60 से अधिक कौवों की मौत के कुछ दिनों बाद, पोल्ट्री फार्म, चिकन केंद्रों और ऐसे प्रतिष्ठानों से एकत्र किए गए पक्षियों के नमूनों में घातक संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पशुपालन उपायुक्त डॉ. श्रीकांत शिंदे ने कहा, ‘बर्ड फ्लू के कारण कौवों की मौत के बाद, अधिकारियों ने अन्य पक्षियों के 48 नमूने एकत्र किए और उन्हें परीक्षण के लिए पुणे की एक प्रयोगशाला में भेजा था। शुक्रवार को प्राप्त परिणामों के अनुसार इन सभी नमूने में संक्रमण नहीं था।”

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार, लातूर जिले के ढालेगांव स्थित ब्रॉयलर केंद्र से एकत्र किए गए नमूनों में भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है?

भाषा

नोमान माधव

माधव