सैफ की हालत में सुधार, दो से तीन दिन में छुट्टी मिलने की संभावना: चिकित्सक

सैफ की हालत में सुधार, दो से तीन दिन में छुट्टी मिलने की संभावना: चिकित्सक

  •  
  • Publish Date - January 17, 2025 / 04:20 PM IST,
    Updated On - January 17, 2025 / 04:25 PM IST

मुंबई, 17 जनवरी (भाषा) चाकू से हमले में घायल हुए अभिनेता सैफ अली खान का मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सकों ने शुक्रवार को कहा कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है और उन्हें दो-तीन दिन में अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है।

सैफ (54) पर बुधवार देर रात उनके बांद्रा स्थित आवास पर एक हमलावर ने धारदार हथियार से हमला किया था जिसमें उनकी गर्दन समेत छह जगह पर चोट आई। लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई।

लीलावती अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ नितिन डांगे ने कहा, ‘‘हम उनकी प्रगति पर नजर रख रहे हैं और हमारी उम्मीदों के मुताबिक उनकी हालत में अच्छी तरह सुधार हो रहा है। उनकी प्रगति के अनुसार, हमने उन्हें आराम करने की सलाह दी है और अगर वह ठीक महसूस करते हैं, तो दो से तीन दिन में हम उन्हें छुट्टी दे देंगे।’’

उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की एक टीम ने उनकी जांच की और उन्हें चलवाकर देखा।

बृहस्पतिवार को खान की सर्जरी करने वाली टीम के प्रमुख रहे डॉ डांगे ने कहा कि अब सैफ को गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) से बाहर निकाला जा रहा है और ‘‘हम उन्हें एक विशेष कमरे में स्थानांतरित कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘खान को तीन चोट आईं। दो हाथ पर और एक गर्दन के दांई ओर। और बड़ा घाव पीठ पर आया जो रीढ़ की हड्डी में था जिसे हम थोरेसिक स्पाइन कहते हैं। शरीर के अंदर एक धारदार चीज धंसी थी जो बहुत गहराई में चली गई थी और ड्यूरा तथा स्पाइन कोर्ड तक पहुंच गई, लेकिन इसने स्पाइनल कोर्ड को नुकसान नहीं पहुंचाया।’’

उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने धारदार वस्तु को शरीर से निकाल दिया है और चोट का इलाज किया है।

डॉ डांगे ने कहा, ‘‘वह बहुत सौभाग्यशाली हैं। हमने लीक कर रहे स्पाइनल फ्लुइड और ड्यूरा का इलाज किया। यह सफल रहा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज हमने उन्हें चलवाकर देखा, वह पूरी तरह ठीक से चल पा रहे थे। वह नियमित आहार ले रहे हैं और इसलिए हमने उन्हें आईसीयू से एक सामान्य विशेष कक्ष में स्थानांतरित करने का फैसला किया है। उन्हें रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट के मद्देनजर आराम की सलाह दी गई है।’’

डॉ. डांगे ने कहा, ‘‘आज हम आगंतुकों को सैफ से मिलने की अनुमति नहीं देंगे क्योंकि हम चाहते हैं कि वह आराम करें।’’

हमले के समय खान की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर और उनके दो बेटे जेह (4) और तैमूर (8) सद्गुरु शरण बिल्डिंग में 12वीं मंजिल पर स्थित उनके आवास में ही थे। उनके साथ घर में पांच घरेलू सहायक भी थे।

जेह की देखभाल करने वाली सहायिका एलियामा फिलिप ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि हमलावर ने एक करोड़ रुपये की मांग की थी। सबसे पहले एलियामा का ही सशस्त्र हमलावर से सामना हुआ था।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हमलावर ने सैफ के घर में जबरदस्ती प्रवेश नहीं किया था, लेकिन वह संभवत: लूटपाट के इरादे से रात में किसी वक्त घर में घुस आया था।

एलियामा ने पुलिस से कहा कि वह जेह के कमरे में फर्श पर सो रही थी और रात करीब दो बजे उसकी नींद तब खुल गई जब उसने कुछ आवाज सुनी और एक शख्स को सो रहे जेह की तरफ आते हुए देखा।

घबराई हुई एलियामा बच्चे को उठाने पहुंची लेकिन हाथ में लाठी और लंबा हेक्सा ब्लेड लेकर आए उस व्यक्ति ने उसे धक्का दे दिया।

खान को एक ऑटोरिक्शा में बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल ले जाया गया।

भाषा जितेंद्र धीरज

धीरज