मुंबई, 17 जनवरी (भाषा) चाकू से हमले में घायल हुए अभिनेता सैफ अली खान का मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सकों ने शुक्रवार को कहा कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है और उन्हें दो-तीन दिन में अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है।
पुलिस ने बताया कि हमले के सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है जबकि महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा कि इस घटना के पीछे किसी अंडरवर्ल्ड गिरोह का हाथ नहीं है।
सैफ (54) पर बुधवार देर रात उनके बांद्रा स्थित आवास पर एक हमलावर ने धारदार हथियार से हमला किया था जिसमें उनकी गर्दन समेत छह जगह पर चोट आई। लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई।
लीलावती अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ नितिन डांगे ने कहा, ‘‘हम उनकी प्रगति पर नजर रख रहे हैं और हमारी उम्मीदों के मुताबिक उनकी हालत में अच्छी तरह सुधार हो रहा है। उनकी प्रगति के अनुसार, हमने उन्हें आराम करने की सलाह दी है और अगर वह ठीक महसूस करते हैं, तो दो से तीन दिन में हम उन्हें छुट्टी दे देंगे।’’
उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की एक टीम ने उनकी जांच की और उन्हें चलवाकर देखा। बृहस्पतिवार को खान की सर्जरी करने वाली टीम के प्रमुख रहे डॉ डांगे ने कहा कि अब सैफ को गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) से बाहर निकाला जा रहा है और ‘‘हम उन्हें एक विशेष कमरे में स्थानांतरित कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘खान को तीन चोट आईं। दो हाथ पर और एक गर्दन के दांई ओर। और बड़ा घाव पीठ पर आया जो रीढ़ की हड्डी में था जिसे हम थोरेसिक स्पाइन कहते हैं। शरीर के अंदर एक धारदार चीज धंसी थी जो बहुत गहराई में चली गई थी तथा ड्यूरा एवं स्पाइन कोर्ड तक पहुंच गई, लेकिन इसने रीढ़ के तंतु को नुकसान नहीं पहुंचाया।’’
उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने धारदार वस्तु को शरीर से निकाल दिया है और चोट का इलाज किया है।
धारदार वस्तु, चाकू के ब्लेड की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
डॉ डांगे ने कहा, ‘‘वह बहुत सौभाग्यशाली हैं। हमने लीक कर रहे स्पाइनल फ्लुइड और ड्यूरा का इलाज किया। यह सफल रहा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आज हमने उन्हें चलवाकर देखा, वह पूरी तरह ठीक से चल पा रहे थे। वह नियमित आहार ले रहे हैं और इसलिए हमने उन्हें आईसीयू से एक सामान्य विशेष कक्ष में स्थानांतरित करने का फैसला किया है। उन्हें रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट के मद्देनजर आराम की सलाह दी गई है।’’
डॉ. डांगे ने कहा, ‘‘आज हम आगंतुकों को सैफ से मिलने की अनुमति नहीं देंगे क्योंकि हम चाहते हैं कि वह आराम करें।’’
हमले के समय खान की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर और उनके दो बेटे जेह (4) और तैमूर (8) सद्गुरु शरण बिल्डिंग में 12वीं मंजिल पर स्थित उनके आवास में ही थे। उनके साथ घर में पांच घरेलू सहायक भी थे।
जेह की देखभाल करने वाली सहायिका एलियामा फिलिप ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि हमलावर ने एक करोड़ रुपये की मांग की थी। सबसे पहले एलियामा का ही सशस्त्र हमलावर से सामना हुआ था।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हमलावर ने सैफ के घर में जबरदस्ती प्रवेश नहीं किया था, लेकिन वह संभवत: लूटपाट के इरादे से रात में किसी वक्त घर में घुस आया था।
कदम ने पुणे में संवाददाताओं से कहा, ‘हमले के सिलसिले में हिरासत में लिया गया संदिग्ध किसी गिरोह का सदस्य नहीं है। किसी गिरोह ने यह हमला नहीं किया है।’
संदिग्ध की पहचान अब तक नहीं हो पाई है और उसे बांद्रा थाने लाया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने हमलावर से मिलते-जुलते कई लोगों से पूछताछ की, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि बांद्रा थाने में लाए गए व्यक्ति के पास वैसा ही बैग था जैसा कि अभिनेता की बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था।
मंत्री ने कहा, “सैफ अली खान की ओर से पुलिस को अब तक कोई सूचना नहीं दी गई थी कि उन्हें कोई खतरा है।”
कदम ने कहा, “उन्होंने किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं मांगी लेकिन अगर वह ऐसा करते हैं तो हम उचित प्रक्रिया का पालन करेंगे।”
उन्होंने बताया कि अब तक घटना के पीछे चोरी एकमात्र मकसद प्रतीत होता है।
कदम ने बताया, “मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिसका चेहरा सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे व्यक्ति से मिलता-जुलता है।”
उन्होंने कहा कि पुलिस एक और व्यक्ति पर नजर रख रही है।
सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध हमलावर को लाल गमछा पहने और एक बैग लिए हुए, ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग की छठी मंजिल से सीढ़ियों से नीचे भागते हुए देखा गया गया।
महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने शुक्रवार को कहा कि अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से किये गए हमले पर राज्य सरकार और पुलिस विभाग ने त्वरित कार्रवाई की।
बावनकुले ने यह भी कहा कि मुंबई देश का सबसे सुरक्षित शहर है।
घटना के बाद कांग्रेस, राकांपा (शरदचंद्र पवार) और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सहित विपक्षी दलों के नेताओं ने कहा कि खान पर हमले से पता चलता है कि राज्य में फिल्मी हस्तियां सुरक्षित नहीं हैं और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (जिनके पास गृह विभाग भी है) कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहे हैं।
बावनकुले ने नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेती है तथा मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार और पुलिस ने हमले का संज्ञान लिया है तथा त्वरित कार्रवाई की।
भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख बावनकुले ने कहा, “हमने देखा है कि अंबानी जी के आवास (उद्योगपति मुकेश अंबानी के एंटीलिया) के पास हुई घटना पर तत्कालीन सरकार का क्या रुख रहा था। हम इन घटनाओं की तुलना नहीं करना चाहते। लेकिन मुंबई एक सुरक्षित जगह है और देश का सबसे सुरक्षित शहर है। मुंबई और महाराष्ट्र पुलिस सतर्क है और यह महत्वपूर्ण है कि ऐसी घटनाएं होने पर उनका क्या रुख रहता है। हमारे गृह मंत्री उचित कार्रवाई कर रहे हैं।”
भाषा जितेंद्र माधव
माधव