हमले के पांच दिन बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिली

हमले के पांच दिन बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिली

  •  
  • Publish Date - January 21, 2025 / 05:46 PM IST,
    Updated On - January 21, 2025 / 05:46 PM IST

मुंबई, 21 जनवरी (भाषा) अभिनेता सैफ अली खान को मंगलवार शाम यहां स्थित लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई। पांच दिन पहले उनके घर में लूटपाट के प्रयास के दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया था।

खान अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद एक कार में सवार हुए और लीलावती अस्पताल से कुछ ही दूरी पर बांद्रा स्थित अपने ‘सतगुरु शरण’ आवास पहुंचे।

सोलह जनवरी की रात 12वीं मंजिल स्थित घर में 54 वर्षीय खान पर एक घुसपैठिए ने चाकू से हमला किया था। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई और चिकित्सकों ने उनकी रीढ़ में फंसा चाकू का टुकड़ा सफलतापूर्वक बाहर निकाल दिया था।

अस्पताल में रहने के दौरान खान को न्यूरोसर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी जैसी दो महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा।

पुलिस ने रविवार को अभिनेता पर हमले के आरोप में ठाणे से बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर (30) को गिरफ्तार किया था।

भाषा नेत्रपाल दिलीप

दिलीप