सैफ अली खान पर हमला: पुलिस को घुसपैठिए की फुटेज मिली; ‘घर में जबरन प्रवेश नहीं’

सैफ अली खान पर हमला: पुलिस को घुसपैठिए की फुटेज मिली; ‘घर में जबरन प्रवेश नहीं’

  •  
  • Publish Date - January 16, 2025 / 03:38 PM IST,
    Updated On - January 16, 2025 / 03:38 PM IST

मुंबई, 16 जनवरी (भाषा) शहर के बांद्रा इलाके में अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर के अंदर चाकू से हमला करने वाले अज्ञात घुसपैठिए की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गई है और घटना की जांच के लिए 10 टीम गठित की गई हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के हवाले से बताया कि घुसपैठिए ने सतगुरु शरण नामक इमारत में 12वीं मंजिल पर स्थित अभिनेता के फ्लैट में जबरदस्ती प्रवेश नहीं किया, बल्कि संभवत: रात में किसी समय वह चुपचाप घर में घुसा था।

अधिकारियों ने कहा कि रात करीब ढाई बजे हुई इस घटना के बाद हमलावर ने भागने के लिए सीढ़ियों का सहारा लिया। पुलिस सूत्रों ने कहा कि उसकी सीसीटीवी फुटेज छठी मंजिल की मिली है।

शुरू में घटना को लेकर शोर मचाने वाली खान की घरेलू सहायिका को हाथापाई के दौरान चाकू से मामूली चोट लग गई। बाद में, वह हत्या के कथित प्रयास और अवैध घुसपैठ की शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने पहुंची।

हालाँकि, पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट से संबंधित धाराओं की पुष्टि नहीं की।

अभिनेता के प्रतिनिधियों ने एक मीडिया बयान में कहा कि यह ‘‘चोरी का प्रयास’’ था।

लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, खान की पीठ में फंसे चाकू को निकालने के लिए सर्जरी की गई और अभिनेता अब खतरे से बाहर हैं।

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश