विपक्षी एमवीए से बड़ी समस्या सत्तारूढ़ महायुति में : पटोले से सीट बंटवारे पर कहा

विपक्षी एमवीए से बड़ी समस्या सत्तारूढ़ महायुति में : पटोले से सीट बंटवारे पर कहा

  •  
  • Publish Date - October 22, 2024 / 07:36 PM IST,
    Updated On - October 22, 2024 / 07:36 PM IST

मुंबई, 22 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटकों में मतभेद को तूल नहीं देते हुए मंगलवार को कहा कि इस मुद्दे पर विपक्षी गठबंधन से ज्यादा बड़ी समस्या सत्तारूढ़ महायुति में है।

उन्होंने कहा कि एमवीए में सीट बंटवारे की तस्वीर अगले दो दिनों में स्पष्ट हो जाएगी। एमवीए में कांग्रेस के अलावा उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (यूबीटी) एवं शरद पवार नीत राट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं।

पटोले ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट से राकांपा (शरदचंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने को कहा है ताकि एमवीए घटकों के बीच विधानसभा सीट के बंटवारे को लेकर गतिरोध समाप्त किया जा सके।

पटोले से जब संवाददाताओं ने विपक्षी गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर गतिरोध के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘‘महायुति में एमवीए से भी बड़ी समस्याएं हैं।’’

महायुति में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अलावा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल है। महायुति के घटकों में शामिल भाजपा पहले ही 99 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। राज्य विधानसभा में कुल 288 सीट हैं।

पटोले ने कहा कि कांग्रेस ने 96 सीट पर संभावित उम्मीदवारों के नाम पर विचार-विमर्श की प्रक्रिया पूरी कर ली है।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस योग्यता के आधार पर सीट लेगी। महाराष्ट्र को बचाने के लिए जो सीट योग्यता के आधार पर जीती जा सकती हैं, उन पर संबंधित पार्टियों को चुनाव लड़ना चाहिए। हम एकजुट होकर लड़ेंगे।’’

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत