महाराष्ट्र में आरटीओ को रडार युक्त इंटरसेप्टर वाहन मिलेंगे; ई-चालान तंत्र विस्तारित होगा

महाराष्ट्र में आरटीओ को रडार युक्त इंटरसेप्टर वाहन मिलेंगे; ई-चालान तंत्र विस्तारित होगा

  •  
  • Publish Date - December 27, 2024 / 09:43 PM IST,
    Updated On - December 27, 2024 / 09:43 PM IST

मुंबई, 27 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र का मोटर वाहन विभाग यातायात उल्लंघन की कई घटनाओं का एक साथ पता लगाने में सक्षम रडार प्रणाली से युक्त इंटरसेप्टर वाहन खरीदेगा। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी देगा।

उन्होंने कहा कि ऐसे वाहनों की तैनाती से क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) के उड़नदस्तों द्वारा जारी किए जाने वाले ई-चालान की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है जिससे प्रवर्तन दक्षता में सुधार होगा।

अधिकारियों ने कहा कि ऐसे वाहनों की तैनाती करने वाला महाराष्ट्र देश का पहला राज्य होगा।

उन्होंने कहा कि रडार आधारित प्रणाली 96 इंटरसेप्टर वाहनों पर स्थापित की जाएगी। बाद में ये वाहन आरटीओ उड़नदस्तों को सौंप दिए जाएंगे।

अधिकारियों के अनुसार, महिंद्रा निर्मित 69 इंटरसेप्टर वाहन वितरित किए जा चुके हैं और नयी प्रणाली की स्थापना की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जबकि 27 अन्य खरीद प्रक्रिया में हैं।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव