सोलापुर में बैंक के एटीएम से 23 लाख रुपये चोरी, मामला दर्ज

सोलापुर में बैंक के एटीएम से 23 लाख रुपये चोरी, मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - December 1, 2024 / 04:52 PM IST,
    Updated On - December 1, 2024 / 04:52 PM IST

मुंबई, एक दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में रविवार तड़के अज्ञात लोगों ने एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम से कथित तौर पर 23 लाख रुपये चुरा लिए। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चोरों ने सोलापुर के बार्शी शहर में परांदा रोड पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर एक तरल पदार्थ का छिड़काव किया ताकि घटना रिकॉर्ड न हो सके।

लुटेरे सुबह करीब चार बजे बैंक का शटर तोड़कर एटीएम बूथ के अंदर घुसे। अधिकारी ने बताया कि वे 23 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए।

अधिकारी ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ बार्शी शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।

भाषा

शुभम संतोष

संतोष