पांच महीने में सामाजिक पेंशन पर 18,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए: मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू

पांच महीने में सामाजिक पेंशन पर 18,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए: मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू

  •  
  • Publish Date - November 30, 2024 / 07:16 PM IST,
    Updated On - November 30, 2024 / 07:16 PM IST

अमरावती, 30 नव‍ंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार ने पिछले पांच महीनों में 64 लाख लाभार्थियों को सामाजिक पेंशन देने के लिए 18,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

अनंतपुर जिले में पेंशन वितरण कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा कि राज्य में निवेश कराकर संपदा का सृजन किया जा रहा है, जिसके बाद इसे लोगों में वितरित किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘इन पांच महीने में हमने 64 लाख लोगों को सामाजिक पेंशन देने के लिए 18,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। हमने पेंशन को बढ़ाकर 4000 रुपये कर दिया है, जबकि पिछली वाईएसआरसीपी सरकार के दौरान यह 3000 रुपये प्रति माह थी।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य है कि राज्य में अगले पांच महीने में चार लाख करोड़ रुपये का निवेश कराया जाए और इससे चार करोड़ रोजगार के अवसरों का सृजन किया जा सके।

नायडू ने पूर्ववर्ती युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य 10 लाख करोड़ रुपये के कर्ज में डूब गया है और वर्तमान राजग सरकार इस वित्तीय संकट को दूर करने के लिए काम कर रही है।

तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के सत्ता में आने के बाद शुरू की गई योजनाओं का जिक्र करते हुए नायडू ने कहा कि सरकार पहले ही लाभार्थियों को मुफ्त (तीन) एलपीजी सिलेंडर प्रदान करना शुरू कर चुकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादे के अनुसार सरकार ने कम कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण शराब की आपूर्ति करना भी शुरू कर दिया है।

भाषा

प्रीति सुरेश

सुरेश