OBC के लिए बनाई गई 180 करोड़ की ‘महाज्योति’ कल्याण योजना, समाज कल्याण मंत्री ने दी जानकारी

ओबीसी के लिए 180 करोड़ रुपये की ‘महाज्योति’ कल्याण योजना : मंत्री

  •  
  • Publish Date - September 7, 2021 / 09:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

नागपुर, 7 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के समाज कल्याण मंत्री विजय वाडेत्तिवार ने मंगलवार को बताया कि मौजूदा वित्तवर्ष में महात्मा ज्योतिबा फुले अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान जिसे ‘महाज्योति’ के नाम से जाना जाता है ने 180 करोड़ रुपये की कल्याणकारी योजना बनाई है।

read more: तालिबानियों ने अफगानिस्तान में किया नई सरकार का गठन, मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद होंगे प्रधानमंत्री

महाज्योति महाराष्ट्र सरकार के अन्य पिछड़ा वर्ग बहुजन समाज विभाग के अंतर्गत स्वायत्त निकाय है। संवाददाताओं से बातचीत करते हुए वाडेत्तिवार ने कहा कि महाज्योति के दो क्षेत्रीय केंद्र अक्टूबर के अंत तक औरंगाबाद और नासिक में काम करने लगेंगे।

read more: यह मेरे परिवार के लिए कठिन समय: अक्षय कुमार ने अपनी मांग के स्वास्थ्य पर कहा

उन्होंने बताया कि वित्तवर्ष 2021-22 में यह राशि प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग, छात्रवृत्ति, फेलोशिप, छात्रावास और प्रशासनिक भवनों के निर्माण के लिए आवंटित की जाएगी।