मुंबई-नासिक राजमार्ग पर यातायात कर्मियों ने जलती कार से सेवानिवृत पुलिसकर्मी को बचाया

मुंबई-नासिक राजमार्ग पर यातायात कर्मियों ने जलती कार से सेवानिवृत पुलिसकर्मी को बचाया

  •  
  • Publish Date - January 5, 2025 / 12:43 AM IST,
    Updated On - January 5, 2025 / 12:43 AM IST

ठाणे, चार जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में व्यस्त मुंबई-नासिक राजमार्ग पर शनिवार को एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी की कार में आग लग गई, जिसके बाद तीन यातायात पुलिसकर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें कार से बाहर निकाला।

पुलिस उपायुक्त (यातायात) पंकज शिरसाट ने बताया कि शाम करीब साढ़े सात बजे जब पूर्व पुलिस अधिकारी नासिक की ओर जा रहे थे, तभी उनकी कार में आग लग गई।

शिरसाट ने बताया कि बिपिन त्रिम्बक भोंसले, विजय किशन चव्हाण और सतीश नाना लहरे नाम के तीन यातायात पुलिसकर्मियों ने पास से गुजर रहे पानी के टैंकर को रोका और उसके पानी से आग की लपटों पर काबू पाया।

उन्होंने बताया कि घटना में वाहन पूरी तरह से जल गया था, लेकिन वे उसमें सवार व्यक्ति को बचाने में कामयाब रहे।

भाषा

शुभम पारुल

पारुल