मुंबई, 21 नवंबर (भाषा) मुंबई पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक आदेश जारी कर शहर के सभी 36 मतगणना केंद्रों के 300 मीटर के दायरे में लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी।
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को मतदान हुआ था, जिसकी मतगणना शनिवार को की जाएगी।
मुंबई में 36 विधानसभा क्षेत्र हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों और ड्यूटी पर तैनात लोक सेवकों के अलावा कोई भी व्यक्ति किसी भी मतगणना केंद्र के 300 मीटर के दायरे में एकत्र नहीं होगा।
अधिकारी के अनुसार, यह आदेश 21 नवंबर सुबह छह बजे से 24 नवंबर मध्यरात्रि तक प्रभावी रहेगा।
भाषा योगेश पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)