आरक्षण मुद्दे का समाधान सर्वसम्मति से निकाला जाएगा: बावनकुले

आरक्षण मुद्दे का समाधान सर्वसम्मति से निकाला जाएगा: बावनकुले

  •  
  • Publish Date - June 22, 2024 / 11:10 PM IST,
    Updated On - June 22, 2024 / 11:10 PM IST

नागपुर, 22 जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को कहा कि राज्य की महायुति सरकार को मराठाओं और ओबीसी की आरक्षण संबंधी मांगों का आम सहमति से समाधान निकलने की उम्मीद है।

इससे पहले दिन में, कार्यकर्ता लक्ष्मण हेक और नवनाथ वाघमारे ने सरकारी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद ओबीसी आरक्षण कम न किए जाने की मांग को लेकर अपनी भूख हड़ताल समाप्त कर दी।

बावनकुले ने यहां पत्रकारों से कहा कि महायुति सरकार ने यह रुख अपनाया है कि मराठा समुदाय को मौजूदा ओबीसी आरक्षण को छुए बिना आरक्षण दिया जाना चाहिए।

भाजपा नेता ने कहा कि आम सहमति से समाधान निकाला जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार ओबीसी और मराठाओं के बीच टकराव से बचने की भी कोशिश कर रही है।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल