निर्वाचन आयोग की टीम के साथ हुई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक |

निर्वाचन आयोग की टीम के साथ हुई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक

निर्वाचन आयोग की टीम के साथ हुई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक

:   Modified Date:  September 27, 2024 / 04:35 PM IST, Published Date : September 27, 2024/4:35 pm IST

मुंबई, 27 सितंबर (भाषा) मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की अगुवाई में निर्वाचन आयोग (ईसी) की एक टीम ने शुक्रवार को सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की ताकि महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उनके सुझाव लिए जा सकें।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कार्य दिवस पर मतदान का सुझाव दिया, जबकि कांग्रेस ने ‘आवासीय सोसाइटी’ में मतदान केन्द्र बनाने पर आपत्ति जताई।

एक-एक करके निर्वाचन आयोग की टीम ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मुनाफ हकीम और गजानन देसाई ने किया।

हाकिम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उनकी पार्टी ‘आवसीय सोसाइटी’ में मतदान केंद्र स्थापित करने के फैसले का विरोध करती है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यह भी मांग की है कि पुलिस थाने में लंबे समय से तैनात कांस्टेबलों और वरिष्ठ पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया जाए।

मिहिर कोटेचा और आशीष शेलार ने भाजपा का प्रतिनिधित्व किया।

कोटेचा के अनुसार, भाजपा ने निर्वाचन आयोग के शीर्ष अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक बूथ पर 1,000 से ज्यादा मतदाता नहीं होने चाहिए, जो आंकड़ा अभी 1,500 से 1,600 के बीच है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने सुझाव दिया है कि मतदान कार्य दिवस पर होना चाहिए और लंबे सप्ताहांत से बचा जाना चाहिए।

भाजपा ने निर्वाचन आयोग से मांग की कि मतदान केंद्रों पर कोई देरी न हो और लंबी कतारें भी न लगें। कोटेचा ने बताया कि उनकी पार्टी ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेहतर सुविधाएं मांगी हैं और यह सुझाव दिया कि मतदाताओं को बूथ में जाते ही जल्दी से मतदान करने का अवसर मिलना चाहिए।

शिवसेना (यूबीटी) के सुभाष देसाई ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि उनकी पार्टी ने सुझाव दिया है कि मतदाताओं, खासकर वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि संभव हो तो चुनाव कम चरणों में ही होने चाहिए।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार), आम आदमी पार्टी (आप) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव और मांगें रखीं।

महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव संभवतः नवंबर में होंगे।

भाषा योगेश नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers