जयंत पाटिल को महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख पद से हटाने की मांग संबंधी खबरें निराधार: राकांपा (एसपी)

जयंत पाटिल को महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख पद से हटाने की मांग संबंधी खबरें निराधार: राकांपा (एसपी)

  •  
  • Publish Date - January 13, 2025 / 04:20 PM IST,
    Updated On - January 13, 2025 / 04:20 PM IST

नागपुर, 13 जनवरी (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने पिछले साल राज्य विधानसभा चुनावों में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के मद्देनजर अपनी महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल को बदलने की मांग संबंधी खबरों को सोमवार को “निराधार” करार देते हुए खारिज कर दिया।

राकांपा (शरदचंद्र पवार) के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण कुंटे ने दावा किया कि मीडिया के एक वर्ग में इस तरह की खबरें पाटिल की छवि खराब करने के उद्देश्य से हैं।

पिछले साल नवंबर में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में अपने खराब प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में, पार्टी ने पिछले सप्ताह मुंबई में दो दिवसीय बैठक की थी।

दो दिवसीय बैठक में पार्टी प्रमुख शरद पवार, कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल शामिल हुए थे।

कुंटे ने कहा कि बैठक के बाद कई मीडिया संस्थानों ने “निराधार” खबरें चलाईं कि पार्टी की बैठक में जयंत पाटिल को उनके पद से हटाने की मांग की गई।

उन्होंने एक बयान में कहा कि दो या तीन पार्टी पदाधिकारियों को छोड़कर किसी ने भी इस मुद्दे को नहीं छुआ।

कुंटे ने दावा किया, “मीडिया के माध्यम से कोई जानबूझकर जयंत पाटिल की ईमानदार छवि को खराब करने की कोशिश कर रहा है।”

उन्होंने कहा कि पार्टी ऐसी “भ्रामक” खबरों की निंदा करती है।

भाषा प्रशांत दिलीप

दिलीप