जानेमाने न्यूरोसर्जन शिरीष वलसांगकर ने आत्महत्या की
जानेमाने न्यूरोसर्जन शिरीष वलसांगकर ने आत्महत्या की
सोलापुर, 18 अप्रैल (भाषा) प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ. शिरीष वलसांगकर ने सोलापुर स्थित अपने आवास पर शुक्रवार को कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे वलसांगकर ने बाथरूम में अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपने सिर में गोली मार ली।
उन्होंने बताया, ‘‘वलसांगकर को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके आत्महत्या करने के वास्तविक कारण का पता लगाया जा रहा है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि वह पिछले कुछ दिन से तनाव में थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।’’
भाषा प्रीति वैभव
वैभव

Facebook



