घर से मतदान की सुविधा के लिए पंजीकरण की अवधि बढ़ाई जानी चाहिए: सपा नेता

घर से मतदान की सुविधा के लिए पंजीकरण की अवधि बढ़ाई जानी चाहिए: सपा नेता

  •  
  • Publish Date - October 26, 2024 / 06:26 PM IST,
    Updated On - October 26, 2024 / 06:26 PM IST

ठाणे, 26 अक्टूबर (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक रईस शेख ने महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर घर से मतदान करने की सुविधा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 नवंबर तक बढ़ाने की मांग की।

यह सुविधा 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए उपलब्ध है।

भिवंडी ईस्ट सीट से दोबारा चुनाव लड़ रहे मौजूदा विधायक शेख ने निर्वाचन अधिकारी एस चोकलिंगम को लिखे पत्र में कहा कि कई बुजुर्ग मतदाता और दिव्यांग व्यक्ति इस बात से अवगत नहीं हैं कि वे घर से मतदान कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, “फिलहाल घर से मतदान की सुविधा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर है। अगर यह समयसीमा बढ़ाई जाती है तो राज्य में मतदान का प्रतिशत निश्चित रूप से बढ़ेगा।”

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश