मुंबई, 13 दिसंबर (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को धमकी भरा एक ई-मेल मिला है जिसमें दावा किया गया है कि दक्षिण मुंबई में उसके भवन में ‘आईईडी’ (परिष्कृत विस्फोटक उपकरण) लगा दिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को यह संदेश आरबीआई गवर्नर के आधिकारिक ईमेल पते पर भेजा गया है जिसके बाद इस बैंक के अधिकारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
उन्होंने बताया कि ई-मेल भेजने वाले की अभी पहचान नहीं हो पायी है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरबीआई भवन की तलाशी ली गई लेकिन अबतक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
उन्होंने कहा कि रूसी भाषा में लिखे गये इस ‘ई-मेल’ में प्रेषक ने दावा किया कि भवन में ‘आईईडी’ बम लगाया गया है और उसे पांच दिनों के अंदर दूर से सक्रिय किया जाएगा।
प्रेषक ने आरबीआई गवर्नर से ‘ब्रदरहुड मूवमेंट फॉर यूक्रेन’ से जुड़ने का भी आह्वान किया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में दक्षिण मुंबई में रामाबाई आंबेडकर मार्ग थाने में मामला दर्ज किया गया है और इसकी जांच की जा रही है।
भाषा
राजकुमार मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र फडणवीस तीन
46 mins agoखबर महाराष्ट्र फडणवीस दो
1 hour ago