मुंबई, 11 सितंबर (भाषा) दक्षिण मुंबई के एक गोदाम से प्रसिद्ध कलाकार सैयद हैदर रजा की ढाई करोड़ रुपये से अधिक कीमत की एक पेंटिंग कथित तौर पर चोरी हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एमआरए मार्ग पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, प्रसिद्ध चित्रकार द्वारा 1992 में बनाई गई ‘प्रकृति’ नाम की पेंटिंग अस्तगुरु ऑक्शन हाउस प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम से चोरी हो गई।
पुलिस ने इस संबंध में सोमवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
अपने करियर का अधिकतर समय फ्रांस में बिताने वाले रजा का 2016 में 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था।
अधिकारी ने कहा कि उनकी पेंटिंग को कोरोना महामारी के दौरान दक्षिण मुंबई के बैलार्ड पियर स्थित गोदाम में रखा गया था।
अधिकारी ने बताया कि पेंटिंग आखिरी बार मार्च 2022 में देखी गई थी।
उन्होंने बताया कि गोदाम में पेंटिंग नहीं मिलने के बाद नीलामी घर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सिद्धांत शेट्टी शिकायत लेकर एमआरए मार्ग पुलिस के पास पहुंचे।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने पेंटिंग को बरामद करने के लिए एक टीम गठित की है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सीसीटीवी फुटेज के जरिए अपराधी की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।’’
शिकायत के मुताबिक, पेंटिंग को उसके मालिक इंद्र वीर ने 2020 में नीलामी के लिए नीलामी घर को दिया था।
उन्होंने कहा, पेंटिंग के मालिक ने इस साल प्राधिकारियों से इसे नीलामी के लिए रखने को कहा लेकिन लगभग 1,500 कलाकृतियों में से खोजे जाने के बाद यह गोदाम में नहीं मिली।
अधिकारी ने बताया कि पेंटिंग गायब होने का एहसास होने के बाद शेट्टी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।
भाषा यासिर नरेश
नरेश